National

बुजुर्ग की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे सैकड़ों लोग, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मचा हड़कंप

Share

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिनों बुजुर्ग जगन्नाथ मैथिल (Jagannath Maithil) की मौत हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. तीन दिन बाद जब मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई तो अंत्येष्टि में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

साथ ही बुजुर्ग का इलाज करने वाले हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के बीच भी सनसनी फैल गई है, क्योंकि 3 दिन पहले जब बुजुर्ग की मौत हुई थी, तब उस समय न ही परिवार को और न ही हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों को यह पता था कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है.

भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. भोपाल में कोरोना से यह दूसरी मौत हो गई है. शनिवार देर रात भोपाल के जहांगीराबाद निवासी मृतक बुजुर्ग जगन्नाथ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनकी मौत 3 दिन पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी.

राजधानी में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 तक पहुंच गया है. 6 अप्रैल को भोपाल में कोरोना से पहली मौत हुई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित इब्राहिमगंज निवासी नरेश खटीक ने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ा था.

सुभाष विश्राम घाट पर पहुंचे थे सैकड़ों लोग
जगन्नाथ मैथिल की 9 अप्रैल को मौत हुई है. उनकी अंत्येष्टि में बरखेड़ी जहांगीराबाद के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. उस समय सभी लोग सोच रहे थे कि दादा बुजुर्ग थे. इस कारण उनकी मौत हो गई.

उनकी अंत्येष्टि में जहांगीराबाद स्थित उनके घर से लेकर सुभाषनगर विश्राम घाट तक सैकड़ों लोग पहुंचे थे. साथ ही जिस समय उनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा था, उस समय डॉक्टर और दूसरे स्टाफ को भी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी.

डॉक्टर सामान्य इलाज कर रहे थे. ऐसे में अब 3 दिन के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है तो लोगों के साथ अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ में हड़कंप का माहौल है.

Input : News18


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!