कोरोना और शराबबंदी के बीच नीतीश की पार्टी के नेता ने जमकर छलकाए जाम और लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वायरल वीडियो
बिहार में लागू शराबबंदी की चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमतौर पर अपनी सभी सार्वजनिक सभाओं में करते रहे हैं, लेकिन राज्य में शराबबंदी की पोल भी कई बार खुल चुकी हैं। शनिवार को इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया जब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता का वीडियो सामने आया।
इस वीडियो में युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव शराब की पार्टी करते और शराब की बोतल के साथ डांस करते दिख रहे है। वीडियो में और भी कई लोग उनके साथ दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता की हालांकि आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है।
आदरणीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, इसे तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। क़ानून का उल्लंघन करने वाला यह शख़्स अगर गिरफ़्तार नहीं होता है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि सरकार स्वयं इस क़ानून का उल्लंघन कर और करवा रही है। https://t.co/DXU1fGypYm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 11, 2020
इधर, इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार जी के ये लाडले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय खुद को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। बिहार में गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं और मुख्यमंत्री के करीबी कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सब काम कागजी हो रहा है,
इस ट्वीट को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, “आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, इसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। कानून का उल्लंघन करने वाला यह शख्स अगर गिरफ्तार नहीं होता है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि सरकार स्वयं इस कानून का उल्लंघन कर और करवा रही है।”
आईएएनएस