National

ओडिशा-पंजाब और महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ममता का ऐलान..

Share

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन राज्य में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है, क्योंकि कोविड-19 से निपटने के लिS अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भी अप्रैल के अंत तक पाबंदियां जारी रखने के पक्ष में है.

ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है. हम केंद्र सरकार की इस बात से सहमत हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. हम सभी को और अधिक सतर्कता बरतते हुए घरों में रहना चाहिए.

 

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि इस अवधि के दौरान किसी तरह की आवाजाही नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रधानमंत्री से वित्तीय पैकेज की मांग की है. हमने केंद्र से राज्यों के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करने के लिए कहा है.

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

इससे पहले महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.

पंजाब में एक मई तक बढ़ा Lockdown

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. पंजाब कैबिनेट ने राज्य में एक मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) या कर्फ्यू बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. ओडिशा के बाद पंजाब दूसरा राज्य है, जिसने अपने राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

सबसे पहले CM नवीन पटनायक ने ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन (बंद) 30 अप्रैल तक बढ़ाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला वह पहला राज्य है. कोविड-19 के संकट को देखते हुए कई राज्यों ने केंद्र से बंद की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है. मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!