लॉकडाउन के कारण मायके में फंसी पत्नी, वियोग में पति ने उठाया हैरान करने वाला कदम…
कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन घोषित है. बस, ट्रेन और अन्य सार्वजनिक वाहन बंद पड़े हैं. ऐसे में पत्नी के मायके में फंस जाने के कारण एक व्यक्ति ने वियोग में फआंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा जिले का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम राकेश सोनी है और उसकी उम्र 32 साल है. वह जिले के थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत राधा कुण्ड मोहल्ले में रहता था. मृतक की पत्नी पिछले दिनों मायके चली गई थी और लॉकडाउन के कारण वहां से आ नहीं पा रही थी. वह पत्नी के वियोग को बर्दाश्त न कर सका और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने कहा कि मृतक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पीटीआई के मुताबिक पहली घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा की है, जहां कथित तौर पर एक शख्स पर उसकी पत्नी की याद इस कदर हावी हो गई कि शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार को राधा कुंड इलाके में हुई. जहां मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश सोनी के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक राकेश की पत्नी अपने माता-पिता के घर गई थी. इसके बाद लॉकडाउन हुआ और मृतक की पत्नी अपने मायके में ही रह गई. लॉकडाउन के दौरान मृतक को अपनी पत्नी की याद सताने लगी. राकेश अपनी पत्नी से मिल नहीं पा रहा था, जिसके कारण वो तनाव में आ गया और आखिर में उसने कमरे की छत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है,
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण पूरा देश बंद है. कोविड-19 का संक्रमण फैलने की आशंका में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.गलियां सूनी हैं, सड़कें सुनसान हैं और खौफ की वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.