अनावश्यक दुकान खोलकर चुपके से समान बेचने वाले दुकानदार पर हुई कार्रवाई, हो जाएं सतर्क
सोनू मिश्रा,क्राइम ब्यूरो(NC24) ,शेखपुरा
शेखपुरा : बिहार पुलिस और तमाम प्रशासनिक तंत्र आपके लिए सड़क पर खड़ी है। आप घर के अंदर आराम से रह सकें, इसलिए पुलिस और तमाम प्रशासनिक तंत्र सड़क पर खड़ी है। लेकिन कुछ लोग हैं, जिन्हें न पुलिस और प्रशासन से मतलब है,न कानून से और न ही कोरोना से।
इन लोगों को लाख समझा लिया लेकिन फिर भी ये मानने को तैयार नहीं। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसे लोगों का क्या किया जाए? तो बात वहीं है न…लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले। इसलिए ऐसे लोगों को सुधारना जरूरी है। तभी भारत कोरोना फ्री हो सकेगा। पुलिस को और ज्यादा सख्त होना पड़ेगा।
बता दें जिला के बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रितविक कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाजार में कुछ दुकानदार अनावश्यक समान की बिक्री दुकान के अंदर ग्राहक को बुलाकर दुकान की शटर गिराकर दुकानदारी का कार्य कर रहें हैं जिसके बाद नप के तमाम पदाधिकारी और थाना टीम दल- बल के साथ पैनी नजर बनाते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती के साथ उतरे.जिसके बाद रोड पर चल रहे बेवजह बाइक सवार मनचलों की क्लास लगाई और एक पल्सर बाइक भी जब्त की.इसी बीच एक बाइक सवार इलेक्ट्रॉनिक पंखा खरीद कर ले जा रहे थे उनसे पूछ-ताछ के बाद दुकानदार का खुलासा हुई तो उस पर कार्रवाई करते हुए उस इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को बरबीघा थाना के हाजत में बन्द कर दिया गया.कहीं अगली बारी आपकी न हो,
इसलिए हो जाएं सतर्क बता दें लगातार लॉकडाउन को लोग मजाक में ले रहे और लॉकडाउन का हंसी उड़ाना कोरोना वायरस को घर बुलाना होगा,इसे आप पुलिसिया और प्रशासन की ज्यादती न कहें, इसे आप पब्लिक का अड़ियलपना कह सकते हैं। क्योंकि व्हाट्सप पर आई तस्वीर आपकी हर लॉकडाउन पालन की खुलासा करती हैं.