Bihar

बड़ी खबर : सदर अस्पताल में पत्रकारों की एंट्री पर लगी पाबंदी

Share

समस्तीपुर:- जिला प्रशासन ने कोरोना से संबंधित ख़बरों की मीडिया कवरेज करने के लिए आने वाले पत्रकारों के सदर अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया है।

सदर अस्पताल के उप अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण (कोविड 19) का हवाला देते हुए जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों व छायाकारों के प्रवेश पर पाबन्दी लगाया जाता है।

पत्र में आगे कहा गया है कि बीमार मरीज / गर्भवती महिला अपने एक सहायक के साथ, आशा वर्कर, आपातकालीन सेवा वाले मरीजों एवं स्वास्थ्य कमियों को अनुमति के बाद प्रवेश दिया जायेगा।

उप अधीक्षक के द्वारा जारी पत्र के अनुसार पत्रकार एवं मीडिया के लोग स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित खबर या सुचना के लिए सवास्थ्य विभाग के प्रवक्ता सिविल सर्जन से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सुचना प्राप्त कर सकते हैं।

 

इसको लेकर पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों में रोष है। उनका कहना है कि अस्पताल में हो रहे गड़बडियों पर पर्दा डालने के लिए प्रशासन ने यह फरमान जारी किया है, ताकि कोरोना की जाँच में बरती जा रही कोताही की खबर बाहर नहीं जाने पाये।

 

बता दें कि सदर अस्पताल में कोरोना की जाँच में की जा रही अनदेखी और गड़बड़ियों की खबरे मीडिया में आती रही हैं जिसके कारण अस्पताल प्रशासन की काफी फ़जीहत हुई है।

 

जिस वजह से बदनामी से बचने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा सचिव के पत्र का हवाला देकर मीडिया कवरेज पर ही रोक लगा दिया गया है। इसका शहर के बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों ने निंदा की है, साथ ही कहा है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहा है।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!