मुज़फ्फरपुर में जरूरतमंदों तक पहुँच रही मदद, कोमल शाह कर रही शानदार पहल।
मुज़फ्फरपुर : शहर की चर्चित मकेउप आर्टिस्ट कोमल शाह लगातार लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की बीच मदद कर रही हैं। आज उन्होंने प्रति परिवार 1 किलो चावल, 1 लीटर पानी बोतल ,1 किलो आलू ,बिस्कुट – एवं सरसों के तेल का वितरण किया।
लगातार असहाय लोगों को मदद करते हुए इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा हैं कि कोई भी परिवार भूखा ना रह जाएं।
कोमल ने इस दौरण आप सभी आम जनों से भी अपील की हैं कि यथा संभव आप सभी भी आम लोगों तक मदद पहुंचाने में मदद करें। आप राशन आदि दे सकते है या फिर Paytm | Google Pay | Phonepe के माध्यम से 9939391824 पर पैसे भी भेज सकते हैं। जिससे और ज्यादा जरूरत मंद लोगों तक मदद पहुँचाई जा सकेगी।