तो क्या जल्द खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर, आई ये राहत भरी खबर..
कोरोना से देश की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है लेकिन इस बीच कुछ राहत भरी खबर भी सामने आई है. दरअसल सोमवार और मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखी गई थी. सोमवार को जहां 704 और मंगलवार को 508 नए मामले सामने आए थे, उसके मुकाबलसे बुधवार को 485 नए मामले सामने आए हैं, यानी सोमवार से लेकर बुधवार तक 219 केस कम आए हैं. हालांकि इस बात से बी इंकार नहीं किया जा सकता कि देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 हजार के पार चली गई है और अब इसकी चपेट में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी आने लगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हालात चिंताजनक इसलिए भी हैं क्योंकि अब ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण हीं नहीं है. ये लोग बिल्कुल स्वस्थ्य दिखाई देते हैं. बता दें कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5274 हो गया है जिसमें 1500 लोग जमात से जुड़े हुए हैं. वहीं 410 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोनावायरस (Corona Virus) की महामारी के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर दिल्ली सरकार ने 20 चिन्हित इलाकों को सील करने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप बिना मास्क पहने हुए दिल्ली में घरों से बाहर निकलते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को भी पूरे तरीके से सील कर दिया गया है. योगी सरकार (yogi government) ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है,