Bihar

समस्तीपुर में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर से कट किसान की मौत

Share

 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय थाने के तेलसर चौर में बुधवार को गेहूं की दौनी करने के दौरान एक किसान थे्रसर की चपेट में आकर कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक किसान नथुनी दास (50) प्रखंड के रामपुर जलालपुर के वार्ड 10 का निवासी था। बताया गया कि ट्रैक्टर से हो रही थ्रेसिंग के क्रम में गमछा फंस जाने से नथुनी मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सुमित भूषण चौधरी, बम्बैया के मुखिया पवन पासवान समेत बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये।

सूचना मिलने पर थाने से पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत की जानकारी मिलने पर नथुनी के घर कोहराम मच गया।

मृतक के दो पुत्र यहां घर पर तथा दो पुत्र चेन्नई में रहते हैं। बीडीओ बीके सिंह ने सरकारी योजना के तहत परिजन को लाभ देने की बात कही है।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!