समस्तीपुर में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर से कट किसान की मौत
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय थाने के तेलसर चौर में बुधवार को गेहूं की दौनी करने के दौरान एक किसान थे्रसर की चपेट में आकर कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक किसान नथुनी दास (50) प्रखंड के रामपुर जलालपुर के वार्ड 10 का निवासी था। बताया गया कि ट्रैक्टर से हो रही थ्रेसिंग के क्रम में गमछा फंस जाने से नथुनी मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सुमित भूषण चौधरी, बम्बैया के मुखिया पवन पासवान समेत बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये।
सूचना मिलने पर थाने से पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत की जानकारी मिलने पर नथुनी के घर कोहराम मच गया।
मृतक के दो पुत्र यहां घर पर तथा दो पुत्र चेन्नई में रहते हैं। बीडीओ बीके सिंह ने सरकारी योजना के तहत परिजन को लाभ देने की बात कही है।