कोरोना संकट के बीच बोले पीएम मोदी, पवनपुत्र हर संकट का सामना करने की देते हैं शक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

‘‘पवनपुत्र” का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” पीएम मोदी ने कहा, ‘‘भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवन पुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।”
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020
आज विपक्ष के नेताओं से करेंगे पीएम बात
कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे। उन्होंने बुधवार आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि बैठक में देश में फैले कोरोना संकट पर चर्चा होगी।
इस दौरान जहां सरकार की ओर से कोरोना को लेकर किये गये इंतजामों के बारे में जानकारी अन्य दलों को औपचारिक तौर पर दी जाएगी। वहीं अन्य दलों के लोगों से भी कोरोना से निपटने में मशवरा लिया जा सकता है। जिससे कोरोना महामारी से निपटने में राज्यवार आवश्यक कदम उठाए जा सकें।