Latest Update

कोरोना संकट के बीच बोले पीएम मोदी, पवनपुत्र हर संकट का सामना करने की देते हैं शक्ति

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

Designed image

‘‘पवनपुत्र” का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” पीएम मोदी ने कहा, ‘‘भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवन पुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।”

 

आज विपक्ष के नेताओं से करेंगे पीएम बात
कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे। उन्होंने बुधवार आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि बैठक में देश में फैले कोरोना संकट पर चर्चा होगी।

इस दौरान जहां सरकार की ओर से कोरोना को लेकर किये गये इंतजामों के बारे में जानकारी अन्य दलों को औपचारिक तौर पर दी जाएगी। वहीं अन्य दलों के लोगों से भी कोरोना से निपटने में मशवरा लिया जा सकता है। जिससे कोरोना महामारी से निपटने में राज्यवार आवश्यक कदम उठाए जा सकें।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!