मुजफ्फरपुर-सकरा मे चार घरो में लगी आग, लाखो की समान जलकर राख
घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं ही तीनो घरो मे पकड़ ली वही चारो घरो मे लाखो का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं अब पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है।
बताया जा रहा है कि सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर श्रीराम पंचायत के मारकन गाँव निवासी बतहु दास के घर में दोपहर 2: 30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। वहीं धुंआ निकलता देख ग्रामीणो ने शोर मचाया तब तक आग धधक उठी।
आग तेजी से फैल मंजय दास, चंदेश्वर दास, लोखन दास के भी घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
वही चारो घरो के कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि अथक प्रयासों के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को काबू में किया,आगलगी की इस घटना में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।