National

कश्मीर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Share

 

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को जारी मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कल देर शाम एक अभियान शुरू किया.

गांव के इलाके के बगीचे में छिपे आतंकवादियों ने अपने को फंसा पाया और सुरक्षाकर्मियों पर जबरदस्ती गोलाबारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उनके शव बगीचे के इलाके में पड़े हैं. दो से तीन आतंकवादी अभी भी घेराबंदी के भीतर हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कश्मीर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 आतंकी (Photo Credit : फाइल फोटो )
कश्मीर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 आतंकी (Photo Credit : फाइल फोटो )

सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के शुरुआत में जिले में तीन नागरिकों की हत्याओं के लिए आतंकवादियों का यही समूह जिम्मेदार था. प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह अभियान शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.’ इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. पुलिस ने कहा था, ‘ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी.’


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!