कश्मीर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को जारी मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कल देर शाम एक अभियान शुरू किया.
गांव के इलाके के बगीचे में छिपे आतंकवादियों ने अपने को फंसा पाया और सुरक्षाकर्मियों पर जबरदस्ती गोलाबारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उनके शव बगीचे के इलाके में पड़े हैं. दो से तीन आतंकवादी अभी भी घेराबंदी के भीतर हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के शुरुआत में जिले में तीन नागरिकों की हत्याओं के लिए आतंकवादियों का यही समूह जिम्मेदार था. प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह अभियान शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.’ इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. पुलिस ने कहा था, ‘ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी.’