मुजफ्फरपुर में कोमल साह ने राहत पैकेट बांट कर की गरीब व असहायों की मदद !!
आज कोरोना जैसे महामारी के बीच जब लोग स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर की मेकअप आर्टिस्ट कोमल शाह ने आज फिर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
कोमल लगातार बीते कई दिनों से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं। इसी कड़ी कोमल ने शहर के पुरानी बाजार में आज उन्होंने अपनी ओर से 1 किलो आलू, 1 किलो चावल, दो बिस्किट पैकेट, एक ब्रेड का पैकेट प्रत्येक लोगों के बीच वितरण किया। आज उनकी ओर से तकरीबन 200 लोगों की मदद की।
इससे पूर्व कोमल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹10000 की राशि से करोना जैसे विपदा से लड़ने हेतु शक्ति प्रदान की। इसके साथ साथ कोमल ने कई जरूरतमंद एवं असहाय परिवार के लोगों के बीच मास्क बांटा, और साथ ही साथ कई लोगों को आर्थिक तौर पर भी सहायता दी।