Latest Update

Prime Minister Modi-5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइट बंद करें, दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं …

Share

पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 दिन के भीतर तीसरी बार देश को सम्बोधित करते हुए 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को महाशक्ति दिखानी होगी. 5 अप्रैेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दे और मोमबत्ती और दिया लेकर बाहर आए और लोगों को एकजुटता की शक्ति दिखाएं. पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों की भी मदद करनी होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है. हमारे गरीब भाई-बहन, उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की ओर ले जाना है. जो अनिश्चितता पैदा हुई है उसे निश्चिता की ओर बढ़ना है. इस अंधकार में कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है और इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर करोना के संकट के चुनौती देनी है.

पीएम मोदी ने कहा, प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. इस 5 अप्रैल को देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. उन्होंने कहा, रात 9:00 बजे मैं आपका 9 मिनट चाहता हूं. घर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती दिया टॉर्च या या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!