मुज़फ़्फ़रपुर के एक मध्यम वर्गीय व्यापारी ने PMO से ट्विटर के जरिए लगाई गुहार।
सिटी डेस्क : मुज़फ़्फ़रपुर के एक मध्यम वर्गीय व्यापारी ने आज PMO को ट्विटर के जरिए सुनाई अपनी पीड़ा कहा ……
आदरणीय प्रधानमंत्री जी मैं विकाश कुमार मिश्रा एक मध्यम वर्गीय व्यापारी हूँ। इस वैश्विक महामारी से हमलोग भी काफी प्रभावित हुए है ।
आदरणीय #प्रधानमंत्री_जी से अपील है कृपया #मध्यम_वर्गीय व्यापारि जो प्रतिदिन कमाते खाते थे साथ ही #Ministry_of_Micro_Small_and_Medium_Enterprises से #पंजीकृत है उनके लिए भी इस वैश्विक महामारी के दौर में कुछ कीजिये। @PMOIndia @narendramodi_in
— Vikash Nandani Mishra (@creativekaran21) April 2, 2020
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी मेरी आप से अपील है कृपया मध्यम वर्गीय व्यापारि जो प्रतिदिन कमाते खाते थे साथ ही Ministry of Micro Small and Medium Enterprises से पंजीकृत है उनके लिए भी इस वैश्विक महामारी के दौर में कुछ कीजिये ताकि वे भी इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो सके और अपने परिवार के साथ इस विकट परिस्थितियों में खड़ा हो सके।