सकरा मे मृतक जवान का शव आया अपने पैतृक गाँव,,राजकीय सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार
मुज़फ़्फ़रपुर/सकरा थाना क्षेत्र के जोगनि जागा गांव के आर्मी के जवान गोपाल राम दिमागी बुखार के उपचार के दौरान गुवहाटी के बेस हॉस्पिटल मंगलवार को मौत हो गई थी।
मौत के बाद पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। जवान का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से लोगों का तांता लगा रहा। अंतिम दर्शन के कर ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।।
आर्मी जवान गोपाल राम (32) चाइना बॉर्डर में तैनात थे। वह करीब एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार आर्मी कैम्प से तीन चार डे स्कॉलर मे इलाज चला जब ठीक नही हुआ तो उन्हे गुवाहाटी आर्मी बेस हॉस्पिटल कराया गया जहा उनको स्थिति बिगड़ती चली गई वही उनकी मंगलवार की उनकी मौत हो गई ।
गुरूवार को गोपाल राम का शव पहुंचते ही पत्नी विनीता समेत सभी परिजन बिलख उठे।