मुजफ्फरपुर में कोरोना संदिग्ध मरीज को पटना किया रेफर
मुज़फ़्फ़रपुर शहर में बुधवार की रात को मेहंदी हसन चौक के पास एक निजी अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया। इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उसके सारे लक्षण कोरोना के लक्षणों से मिलते हैं। इसके पहले वह कई अस्पतालों में इलाज करा चुका है। जांच नहीं होने के कारण अभी किसी बीमारी को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है।
स्थिति गंभीर होते देख उसे एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ) पटना रेफर कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया अस्पताल प्रबंधन से बात की जा रही है। उस मरीज के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।