मुजफ्फरपुर:सकरा में निजी स्कूल के संचालक ने किया महिला के साथ दुष्कर्म,व्हाट्सएप चैटिंग से मामला का हुआ खुलासा
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनपट्टी हाट के समीप संत ट्रेसा डे स्कूल के संचालक अहमद रजा के द्वारा एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला के पति ने विद्यालय में आकर हंगामा किया है ।महिला के पति मोहम्मद जावेद ने बताया कि उसकी पत्नी विद्यालय परिसर स्थित मार्केट में ब्यूटी पार्लर चलाती थी तथा उनका बच्चा उसी विद्यालय में पढता है ।बताया जाता है कि विद्यालय संचालक हमेशा उसकी पत्नी को घर में बुलाकर घंटो साथ रहता था तथा देर रात तक उसके साथ मोबाइल पर बात एवं व्हाट्सएप चैटिंग करता था । इसका शक जब पति जावेद को हुई तो उन्होंने विद्यालय संचालक अहमद रजा से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की साबुत नहीं होने का बात का अकसर उसे हमेशा डांट कर भगा देता था ।बीते रात उसकी पत्नी व्हाट्सएप चैटिंग में खुद स्वीकार की है कि उसका संबंध अहमद रजा से है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। वह करीब दो महीने की गर्भवती भी है पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत की तथा स्कूल पर हंगामा किया स्कूल पर हंगामा को देखते हुए सकरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया हालांकि मोहम्मद जावेद का कहना है कि विद्यालय के संचालक के द्वारा उसके परिवार को बर्बाद किया गया है साथ ही जावेद के दो बच्चे भी इस बात को बयान में कहा है कि उसकी मां घंटों जावेद सर के घर में रहती थी। हालांकि खबर लिखे जाने तक विद्यालय संचालक से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया जिसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने बताया कि वह अपने घर पर नहीं है।