नशे की धुत में होकर शिक्षक पहुंचा स्कूल, मचाया हंगामा
शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और जमकर हंगामा मचाया। मामला सकरा प्रखंड के डिहुली इशहाक पंचायत के पहाड़पुर गांव का है। जहां सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश ठाकुर प्रा. विद्यालय पहाड़पुर में पदस्थ है।शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और हंगामा करता दिखा। यहां मौजूद शिक्षकों, ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों ने शिक्षक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत शिक्षक ने किसी की नही सुनी।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के हंगामे के दौरान स्कूल के बच्चे और कुछ ग्रामीण वहीं मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी शराबी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आता रहा है और हंगामा कर चुका है।
मामले को लेकर वार्ड सदस्य मो. एजाज ने सकरा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।