आइसा का राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस, 17 जुलाई को राजभवन मार्च का ऐलान।
आइसा प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को भेजा ज्ञापन।
चार वर्षीय स्नातक कोर्स गरीबों को उच्च शिक्षा से बाहर करने की साजिश– रौशन सिंह।
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आरसी कॉलेज सकरा यूनिट के तत्वाधान में कॉलेज के 7 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा कुलाधिपति का पुतला दहन किया गया, प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के प्रखंड अध्यक्ष रौशन सिंह ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छात्र नेता सुनील कुमार राम ने कहा की आज सकरा कॉलेज सबसे दयनीय हालत में है, शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा पठन-पाठन में गंभीर लापरवाही बढ़ती जा रही है, पुस्तकालय लंबे समय से निष्क्रिय है, महिला छात्रावास बिल्कुल जर्जर हालत में पहुंच चुका है, उन्होंने मांग की कि कॉलेज के सभी कर्मियों के बायोमेट्रिक हाजिरी बने, हाईटेक पुस्तकालय का निर्माण, महिला छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाए एवं सभी फैकेल्टी में शिक्षक बहाल किया जाए, समय से मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
छात्र नेता रौशन सिंह ने कहा की आज देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है, नई शिक्षा नीति के नाम पर गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश रची जा रही है, केंद्र सरकार के इस शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला संयोजक दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, इरशाद आलम, अखलाक अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, पिंटू कुमार, बबलू यादव इत्यादि छात्र नेता शामिल हुए।