संपत्ति विवाद में भाई ने भाई की कर दी गला रेत कर हत्या
सकरा, मुजफ्फरपुर :- थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी अंतर्गत बाजी बुजुर्ग पंचायत के मोहम्मदपुर भोपत गांव में सोमवार की देर रात संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने सगे भाई की चाकू से गला रेता कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी है ।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोहब्बतपर भोपत गांव के खलील मियां का पुत्र 35 वर्षीय मोहम्मद गफ्फार की हत्या उसके छोटे भाई मोहम्मद मुबारक ने रात में कर दी है बताया जाता है कि दोनों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था । एक दिन पूर्व गांव में पंचायत हुई थी दुर्गापुर में गफ्फार की दुकान एवं ट्रक चला रहा था छोटे भाई हमेशा संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहा था मोहम्मद गफ्फार 1 दिन पूर्व दुर्गापुर से गांव आया था रात में सोए अवस्था में उसकी हत्या कर दी।इस मामले को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।