विवाहिता की हत्या कर पोखर में फेंका गया शव,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
सकरा में एक विवाहिता की हत्या कर शव पोखर में फेंक देने का मामला सामने आया है। घटना सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्नीपुर बेझा पंचायत के बेझा गांव की है। जहां गुरुवार की अहले सुबह विवाहिता का शव पोखर में उपलता हुआ मिला। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सकरा पुलिस पहुंची । उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक मृतका महिला की पहचान उक्त गांव निवासी मो. अली हुसैन के पत्नी गुड़िया खातून (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार चल रहे हैं।
बताया जाता है की मृतका महिला की पति हैदराबाद में रहकर टायर खरीद-बिक्री का काम करता है और इस वक्त घर पर आया हुआ है। मृतका के बहनोई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की गुड़िया की शादी 9 वर्ष पूर्व बेझा गांव निवासी अली हुसैन के साथ हुई थी। जिसकी दो बेटी है। वही शादी के कुछ दिनों बाद सब कुछ ठीक ठाक रहा । जिसके बाद पति के द्वारा द्वारा लगातार लड़की को अपने मायके से पैसा मांग कर लाने के लिए कहा जाने लगा वही पैसा मांग कर नहीं लाने पर अक्सर गुड़िया के साथ मारपीट की जाती थी वही आज से दो हफ्ते पूर्व मृतका महिला गुड़िया खातून अपने भाई की शादी में अपने मायके वैशाली जिला के सुमेरगंज गई हुई थी जिसके बाद महिला के पति अपने ससुराल पहुंचे और वहां भी मृतका महिला गुड़िया खातून को धमकी दी और फिर वहा से गुड़िया खातून को समझा-बुझाकर अपने साथ मृतका महिला के पति अपने घर ले आया जिसके बाद 2 दिनों पूर्व से मृतक गुड़िया खातून अपने घर से लापता थी वही ससुराल पक्ष के लोग गुड़िया खातून के मौत के बाद खोजबिन में जुट गए थे