सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची का इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गई थी। सड़क दुर्घटना में घायल रेपुरा गांव निवासी रामआश्रय राम के 13 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी की अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतिका के भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी थी। घायल बच्ची को परिवार के लोग प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल के लिए ले गए।
जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। देखते ही देखते मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । मृतिका के मां इंदु देवी व विवाहिता बहन शैल देवी, सुनैना देवी,सजनी देवी, संगीता देवी की रो-रोकर बुरा हाल रहा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। जिसे पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के काफी देर तक समझाने के बाद जाम को समाप्त करवाया गया।