BiharCrimeMuzaffarpur

सकरा में झोलाछाप डॉक्टर ने हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर काटकर हटा दिया हाइड्रोसील

Share

सकरा में फर्जी नर्सिंग होम द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला फिर सामने आया है, मुजफ्फरपुर के जिस सकरा में फर्जी नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चेदानी के नाम पर किडनी निकाल ली वहीँ अब एक मरीज के हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर उसका हाइड्रोसील काटकर हटा दिया.

मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के निकट का है जहाँ एक निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम में बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के रहने वाले कैलाश महतो का जबरन हॉर्नीया का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी, उसके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी, जब हालत बिगड़ने लगी तो दो दिन बाद फिर से उसी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया, जिसमें मरीज का हाइड्रोसील भी काटकर हटा दिया गया और परिजनों को बताया कि बीमारी की असली वजह ही हटा दिया गया है.

जिसके बाद मरीज की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन दूसरा अस्पताल ले जाना चाहे, लेकिन अस्पताल वाले उसे जाने नहीं दें रहें थे, फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर स्थित चाणक्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका पेट खोल दिया गया. वहीं इधर सकरा वाले निजी अस्पताल के लोग फरार हो गए और पीड़ितों को लगातार डराया धमकाया जा रहा है.

मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि हमें डर था कि इलाज के लिए पैसा नहीं देगा, इसलिए हम किसी के पास नहीं जा रहें थे, हमें डराया जा रहा था. वहीं मरीज की हालत अब भी ठीक नहीं है, मरीज कैलाश महतो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरीज कैलाश महतो ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करता था, उनकी दो बेटियां है जिसकी शादी करनी है, ऐसे में गलत ऑपरेशन की वजह से पूरा परिवार बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करेंगे और ऐसे फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!