जेसीबी के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में जेसीबी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घयाल हो गया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। घयाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है।
बता दे कि रविवार की सुबह 9 बजे सकरा थाना क्षेत्र के चौसीमा निवासी राम सकल साह के 45 वर्षीय पुत्र जय शंकर साह अपने सहयोगी शिव कुमार भगत के साथ मजदूरी करने शहर जा रहा था। जिस दौरान सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा चौक के समीप उनका मोटरसाइकिल एक जेसीबी की चपेट में आ गया। जिसमे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कुछ ही पल में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही तीस वर्षीय शिव कुमार भगत गंभीर रूप से घयाल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस आनन फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुँची। तबतक जय शंकर साह की मौत हो चुकी थी। वही शिव कुमार भगत, जो गंभीर रूप से घयाल था, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए जेसीबी को भी जप्त कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। आगे की कार्यवाई चल रही है।
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे। मुआवजे की माँग को लेकर पुलिस से काफी नोकझोक हुई। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हाईवे को जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम समाप्त कर आवा गमन शुरू करवाया।
पूरे मामले पर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि एक जेसीबी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वही एक गंभीर रूप से घयाल है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेसीबी को जप्त कर लिया गया है। परिजनों को आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।