सकरा में निजी अस्पताल की फिर दिखा बड़ी लापरवाही, बच्चेदानी निकाल काट डाली नश, हालत गंभीर

Share

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से पेट का ऑपरेशन कराने बरियारपुर के एक नर्सिंग होम में गई महिला पिंकी कुमारी 25 वर्ष का बच्चेदानी के साथ पेशाब के रास्ते का नस काटने का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला समस्तीपुर जिले  के भागवतपुर मुसरीघरारी निवासी दीपक सहनी की पत्नी है । कई जगह जांच व इलाज के बाद इस बात की जानकारी चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों को दी है ।इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है ।इस मामले में बरियारपुर ओपी में पीड़ित महिला की मां देवंती देवी ने लिखित आवेदन दिया है ।

देवंती देवी भरथीपुर पंचायत की बहादुरपुर गोसाई टोला निवासी है. जिन्होंने बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जिसमें नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकालने के साथ पेशाब के रास्ते का नस काटने का आरोप लगाया है । पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पिंकी की तबीयत खराब थी इस पर उसे बरियारपुर स्थित श्रीद्धी सेवा सदन में इलाज के लिए ले गया था।

उसका कहना है कि वह बच्चा बंद कराने की ऑपरेशन के लिए अस्पताल के चिकित्सक से बात की थी. तभी चिकित्सक ने सकरा स्थित महारानी अल्ट्रासाउंड केंद्र में पेट की जांच कराया तथा यह कहा कि बच्चेदानी में इंफेक्शन है दवा खाने के बाद ठीक हो जाएगा. लेकिन एक सप्ताह दवा खिलाने के बाद फिर दोबारा जांच कराया गया. जिसमें यह कहा गया की बच्चेदानी में नस आ गया है जिसका ऑपरेशन करना बहुत जरूरी है नहीं तो वह मर जाएगी । महिला के परिजनों ने आनन-फानन में पैसा का बंदोबस्त कर ऑपरेशन कराया जहां चिकित्सकों ने महिला का बच्चेदानी निकाल कर उसके पेशाब के रास्ते का नस की काट दिया . जिससे उसको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा महिला ने इसकी शिकायत चिकित्सक से की तो उसने दवा दी तथा कहा कि ऐसे ही ठीक हो जाएगा फिर भी ठीक नहीं हुआ तो उसे समस्तीपुर,दरभंगा व पटना में इलाज कराने के लिए कहा जहां जांच के दौरान इस बात की जिक्र हुई की बच्चेदानी का ऑपरेशन के साथ पेशाब के रास्ते का नस ही काट दिया है । महिला की मां ने जब चिकित्सक से इस बात की पूछताछ की तो उसने डांट फटकार कर मरीज एवं उसके मां को भगा दिया तथा दबंगई दिखाकर गांव में मारपीट पर उतारू हो गए।

इसकी शिकायत महिला की मां ने सरपंच राकेश राय से किया। बीते शनिवार को इस बात की पंचायत हुई जिसमें झोलाछाप राकेश कुमार से पूछताछ की गई तथा इलाज कराकर ठीक कराने की बात कही गई लेकिन उन लोगों ने सरपंच के बात की भी अवहेलना किया. मरीज की हालत जब और बिगड़ी तो वे लोग उसे समस्तीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं। इस मामले पर लिखित आवेदन मिलने के बाद बरियारपुर ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने नर्सिंग होम पर पुलिस की तैनाती कर दी है तथा नर्सिंग होम पर ताला लगा दिया है नर्सिंग होम के संचालक एवं चिकित्सक फरार है उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. उनके मोबाइल पर कई बार बात करने की कोशिश की गई है लेकिन बात नहीं हो पाई है। इस मामले में ओपी अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि बहादुरपुर निवासी देवंती देवी के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है। घटना तीन महीना पहले की बताई जा रही है आवेदन में देवंती देवी ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री को दिसम्बर में इलाज के लिए ले गई थी 23 दिसंबर को चिकित्सक ने नर्सिंग होम में ऑपरेशन किया था। हालत बिगड़ने के बाद घटना की जानकारी होने पर इसकी शिकायत ओपी से की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आवश्यक कागजात मांगी गई है । जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!