समस्तीपुर आए तबलीगी जमात से जुड़े 9 बंग्लादेशी समेत 11 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, सैंपल को भेजा गया जांच के लिए
समस्तीपुर:- दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद समस्तीपुर आए नौ बांग्लादेशी समेत 11 लोगों की जांच की गई। मेडिकल टीम ने बुधवार को शहर के धर्मपुर मोहल्ले से लाकर सभी को आइसोलेशन के लिए होटल डबल ट्री में रखा है।
इनमें एक मेरठ और दूसरा साहेबगंज का रहनेवाला है। सभी जमात में शामिल होने के बाद 28 फरवरी को वहां से निकल गए थे। इसके बाद सभी समस्तीपुर पहुंचे थे। यहां घूम-घूमकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे।
सभी शहर के धर्मपुर मोहल्ले में एक युवक के यहां ठहरे हुए थे। बुधवार को समाचार के विभिन्न माध्यमों पर दिल्ली तब्लीगी मरकज से संबंधित खबर देखने-पढ़ने के बाद इसकी सूचना गृहस्वामी ने प्रशासनिक टीम को दी।
सूचना पर हरकत में आए अधिकारियों ने तत्काल सभी की जांच कराई। और, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इनके अलावा विभिन्न राज्यों से जिले में भिन्न-भिन्न समयों में पहुंचे 51 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद सभी को संबंधित पंचायत में भेजा गया।
जिले में ही संदिग्धों के लिए जा रहे सैंपल
समस्तीपुर जिले में अब तक 34 संदिग्धों की जांच हुई है। इनमें से 17 की रिपोर्ट निगेटिव है। शेष की रिपोर्ट लंबित है। लॉकडाउन से पूर्व छह संदिग्धों की पटना में जांच कराई गई थी। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब जिले में भी सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है।
सोमवार से बुधवार तक 28 लोगों के सैंपल लिए गए। अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय से प्रथम राउंड में छह और दूसरे में पांच का सैंपल लिए गए। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में तीसरे राउंड में 14 और दलसिंहसराय में तीन के सैंपल लिए गए। इनकी अभी तक रिपोर्ट आनी बाकी है।