मांगे पूरी ना होने पर रेल परिचालन को बाधित करने की दी चेतावनी! – आइसा 

Share

दुबहा में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर छात्रों व जवानों ने दीया महाधरना।

सकरा : ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को दुबहा रेलवे स्टेशन परिसर में महाधरना दिया जा रहा है दरअसल, कोरोना महामारी के बाद रेल परिचालन सामान्य रूप से शुरू होने के बाद भी दुबहा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है, कोरोना के पहले जो ट्रेनें दुबहा में रूकती थी उनका ठहराव खत्म कर दिया गया है, यहां तक की कई ऐसी ट्रेंने हैं जो अपने रूट में सभी स्टेशन पर रूकती है लेकिन उसका ठहराव सिर्फ दुबहा में खत्म किया गया है, इससे परेशान दुबहा और आसपास के लोगों ने एक साल पहले भी धरना दिया था, उस वक्त भी वरीय रेल अधिकारियों ने ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत करने का आश्वासन दिया लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ।

 

आइसा नेता नीरज कुमार ने मिथिला की ठहराव व सीतामढ़ी सियालदह का पुनः संचालन, तीन जोड़ी नए पैसेंजर ट्रेन का संचालन व सवाड़ी गाड़ी में एक्सप्रेस का किराया लेना बंद हो, दुबहा स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर ब्रिज का निर्माण हो, स्टेशन परिसर में शुद्ध शीतल पेयजल, स्वच्छ शौचालय का निर्माण, प्लेटफार्म सं.2 का निर्माण सहित स्टेशन को आधुनिकीकरण हो, स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर एवं ट्राईसाईकिल व जाने योग्य रैम्प का निर्माण सहित बच्चों को हाफ टिकट एवं बुजुर्गों को आरक्षण दी जाए।

 

आइसा सकरा-मुरौल के अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि अगर इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो दुबहा सहित आसपास के तमाम गांव के नौजवानों व ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना सहित इस रेलवेखंड में रेल परिचालन को बाधित करुगा।

 

मौके पर मुजम्मिल, एकलाख, सगीर, इरसाद, मासूम, बबलू, धर्मेंद्र, विकास, सुधीर, विक्की, आनंद, पंकज, अमन, नवल राय, कुंदन सहित महिलाओं व ग्रामीणों एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!