भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों आलू उत्पादक किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन
भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों आलू उत्पादक किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव किया.प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के युवा नेता अखलाक अंसारी ने किया.
अखलाक अंसारी ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी नीति के कारण आज आलू उत्पादक किसान बर्बादी के कगार पर हैं.उनका लागत खर्च भी निकलना मुश्किल हो रहा है.उन्होंने मांग किया कि आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए . ₹1500 प्रति कुंटल सरकारी दर तय हो.पैक्स के माध्यम से आलू की खरीदारी किया जाए.एवं आलू उत्पादक किसान को ₹50000 प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए.साथी मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में आगे जोरदार आंदोलन तेज किया जाएगा.
पार्टी नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सुनीता किडनी कांड के अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. परिजनों को 2500000 का मुआवजा दिया जाए.एवं सुनीता का इलाज सरकारी व्यवस्था पर किया जाए तथा प्रखंड के अंतर्गत फल फूल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाए एवं उसे अविलंब बंद करवाया जाए.
इसके उपरांत पार्टी के शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख से मिलकर 7 सूत्री मांग पत्र दिया .जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण.प्रखंड में व्याप्त जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार.एवं मध्यान्ह भोजन योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई है.कार्यक्रम में सगीर अहमद समीम अंसारी मोहम्मद अली इरशाद आलम विक्की कुमार विकास यादव पुरुषोत्तम कुमार सुधीर कुमार बबलू यादव मछिया देवी रामप्रीत मुखिया रामलाल मुखिया आदि शामिल थे