रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ माले का पुतला दहन।
रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ता ढोली बाजार स्थित दुर्गा स्थान चौक पर पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री का पुतला फूंका, कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी नेता राकेश रोशन ने किया।
राकेश रोशन ने कहा की आम जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है, ऊपर से सरकार रसोई गैस में मूल्य वृद्धि की है, यह कदम जनविरोधी है, इसे तत्काल वापस लेने की मांग की गई इसके साथ ही बिहार सरकार से राजस्थान सरकार के तर्ज पर प्रति सिलेंडर ₹500 सब्सिडी की मांग की गई, कार्यक्रम में शंभू ठाकुर, सुरेश यादव, रौशन सिंह, मुजम्मिल अंसारी, अखलाक अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद अली, सगीर अहमद शमीम अंसारी आदि शामिल थे।