भाकपा माले ने कृषि मंत्री का पुतला फूंका
आलू उत्पादक किसान एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता सुरेश यादव के नेतृत्व में सकरा में आक्रोश पूर्ण मार्च निकाला. मार्च सुजावलपुर से निकलकर ढोली स्टेशन होते हुए थाना चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. वहां कृषि मंत्री का पुतला फूंका गया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुरेश यादव ने कहा कि आज सरकार के किसान विरोधी नीति के कारण आलू उत्पादक किसान बर्बादी के कगार पर है. ₹500 क्विंटल भी आलू के खरीदार नहीं है. उन्होंने मांग किया कि केंद्र सरकार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करें आलू की खरीदारी पैक्स के माध्यम से किया जाए एवं आलू के न्यूनतम कीमत 15 सो रुपए प्रति कुंटल किया जाए. बाजार मंडी की व्यवस्था की जाए. किसानों को न्याय नहीं मिलने की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. आलू उत्पादक किसानों के सवाल पर आगामी 2 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर कृषि पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा.कार्यक्रम में राकेश रोशन शंभू ठाकुर रंजीत चौधरी पुरुषोत्तम पांडे विकास यादव बबलू कुमार सुधीर कुमार कैलाश कुमार यादव शामिल थे।