ऐमरा के लीडर्स मीट में इरशाद आलम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मोबाइल व्यवसाई को पी.आर और एक्सीलेंस अवार्ड
पूर्णिया –
प्रदेश की प्रतीक्षारथ, चर्चित, मोबाइल लीडर्स मीट आज निजी स्थानीय सभागार में प्रदेश के पदाधिकारियों के बैठक के साथ आगाज किया गया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया उपाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद और प्रदेश सचिव कमलेश कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए सम्मानित मोबाइल लीडर्स का संक्षिप्त परिचय कराते हुए राष्ट्रीय गान से मीटिंग की शुरुआत की लगभग 6 घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद प्रदेश के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में संगठन के प्रति जवाबदारी तय करने की दिशा में कदम उठाने के लिए हर संभव प्रयास के तरीके बताए गए जो मोबाइल व्यापारियों के हित के लिए बहुत ही आवश्यक हैं अपने व्यस्ततम समय में थोड़ा समय निकालकर लीडर्स अपने जिलों में संवाद स्थापित करें इस पर विशेष बल दिया गया क्रांतिकारी युवा लीडर शुभम सौरव, इरशाद आलम, और नौशाद अंसारी को( पीआर अवार्ड 2022) से नवाजा गया साथ ही साथ (लीडरशिप अवार्ड 2022) के लिए अनिल कुमार बाजोरिया ,मयंक मिंकु संतोष सिंह को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
पूर्णिया बैठक की प्राथमिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे कार्यक्रम को नेक्सस ( बंधन) का नाम देते हुए इसे लीडर्स का जमावड़ा और मोबाइल समाज के प्रति एकजुटता का परिचय दिखाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया बताते चलें कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम सौरभ और रवि जी कटिहार से, दशमेश सिंह बरनाला रोहतास से .संतोष सिंह डेहरी, संजय सिंह किशनगंज से, पूर्णिया, अनिल बजरिया .कमलेश सिंह. भागलपुर, संजीव जी लखीसराय से, मुंगेर ,नौशाद जी हवेली खड़गपुर से, इरशाद आलम और मो दिलशाद जी मुजफ्फरपुर से, अमित जी खगड़िया से जिलों से लीडर्स ने योगदान दिया