सकरा में ताजिया मिलन के दौरान बड़ी कर्बला में दो पक्षों में हुई रोड़ेबाजी
सकरा मुजफ्फरपुर :- थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा गांव स्थित बड़ी कर्बला में एक ही समुदाय के दो पक्षों में रोड़ेबाजी की घटना इस साल भी घटी । हर साल की तरह इस साल भी दो गुटों में रोड़े बाजी हुई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी दोनों पक्ष की ओर से रोड़ेबाजी की गई । पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन पुराने रिवाजों को मद्देनजर कोई भी रुकने का प्रयास नहीं किया ।छोटे-छोटे बच्चों ने रोड़े बाजी शुरू कर दी ।सबसे पहले कर्बला की ओर से रोड़े बाजी हुई उसके बाद दूसरी तरफ से रोड़े बाजी शुरू हो गयी । रोडेबाजी का उद्देश्य एक दूसरे को हराश पहुंचाना नहीं होता है बल्कि पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए रोड़ेबाजी की जाती है ।रोडे बाजी को ही देखने के लिए क्षेत्र के लोग उक्त जगह पर इकट्ठे होते हैं। सुबह में मनियारी मस्जिद चौक पर एक बार फिर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया जिसे पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ के तहत मामला को शांत किया ।सकरा थाना अध्यक्ष सह डीएसपी प्रशिक्षु अबू सैफी मुर्तुजा ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया है किसी भी तरह की घटना नहीं घटी है ।पुलिस एवं पब्लिक का सहयोग सराहनीय रहा है।