नोयडा में साथी हुआ कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल ले जाने वाला युवक भाग कर आया मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के औराई में छुपा था युवक,नोयडा पुलिस की सुचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है,बताया जा रहा है की औराई में छिपे व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने पर आसपास गांव के लोगो की बेचैनी बढ़ी वह व्यक्ति तेज बुखार से ग्रसित है सारे कोरोना के लक्षण दिखने पर लोगों ने मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम को सुचित किया,एसकेएमसीएच की टीम औराई पुलिस के साथ गांव से पूरी सुरक्षा के साथ लाकर जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नोयडा में युवक जिस कम्पनी में काम करता था कुछ दिन पहले उसका सहकर्मी अचानक बिमार पड़ा अफरातफरी के बीच ये व्यक्ति कुछ साथियों के साथ अस्पताल लेकर गया था,बाद में सहकर्मी कोरोना पोजीटिव पाया गया था,नोयडा प्रशासन इसे ढ़ूढने लगी तो वह भागकर अपने घर औराई में आकर छिप कर रह रहा था।