सकरा में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रतियोगिता हुई आयोजित
• डीआरडीए के निदेशक ने किया स्वच्छता मित्र को सम्मानित
सकरा. मुजफ्फरपुर:- प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रांगण में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रो ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान को चलाने की दिशा में प्रयास पर चित्र बनाया । मित्रों ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए नए-नए तरीकों से चित्र बनाकर आगंतुकों को मोह लिया । बिहार स्टेट पॉपुलेशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य राहुल कुमार एवं सौरव कुमार सिंह ने स्वच्छता मित्रों से कई अहम सवाल किया जिसमें उन्होंने बच्चे दो ही अच्छे के साथ जनसंख्या नियंत्रण पर रोकथाम के लिए कई टिप्स दिए । दलित एवं महादलित क्षेत्रों में कार्य करने वाले पंचायत के वर्करों को बताया कि महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में जागरूक करने की जरूरत है ।वही डीआरडीए के निदेशक चंदन चौहान ने कहा कि पंचायत में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है । कचरा प्रबंधन की दिशा में किसी भी तरह की चूक ना हो इसके लिए स्वच्छता मित्र को जागरूक होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि सुबह में नियमित रूप से कचरा का उठाव हो तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रहे । स्वक्षता प्रवेक्षक हरेंद्र कुमार को नियमित रूप से देखरेख करने का निर्देश दिया । मौके पर स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन पंचायत के मुखिया बबीता कुमारी, वार्ड सदस्य गिरिजा देवी ,पल्लवी कुमारी,चंदन कुमार, रेखा देवी, बृज किशोर कुमार, अशरफ अली, शकीला खातून ,शहीदा खातून, रविंद्र कुमार मिश्रा ,इंदिरा देवी ,अकबर अली ,मोहम्मद जलाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।