उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भी अब दे सकेगी गोल्ड लोन।
सुरिया प्रकाश की रिपोर्ट
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मुजफ्फरपुर शाखा कालमबाग चौक में गोल्ड लोन का ओपनिंग किया गया जिसका मंच संचालन बैंक के आरएम अनूप कुमार झा जी ने किए आरएम झा ने अपने वक्तव्य में बताए की हमारा लक्ष्य है की हम अपने अधिक से अधिक कोस्टम्बर को गोल्ड लोन की जानकारी देंगे। और उद्घाटन ग्रामीण बैंक के जीएम महेंद्र कुमार ने किए, जिसके बाद एक लोनियो को गोल्ड लोन भी दिया गया, इस कार्यक्रम में उपस्थित चीफ मैनेजर प्रसून वर्मा और चीफ मैनेजर सुबोध प्रधान, और शाखा के ब्रांच मेनेजर आदि उपस्थित थे।