सकरा में मुखिया पति को मिली जान मारने की धमकी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कृष्ण पंचायत की मुखिया विभा देवी के पति मनोज कुमार को हथियार से लैस लोगों ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी है । इस मामले को मुखिया पति ने अपने पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप पर सार्वजनिक किया है उन्होंने कहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति को शादी के समय घर बनाने के लिए एक लाख रूपया कर्ज दिया था । पैसा की मांग की गई तो उसके द्वारा जान मारने की धमकी दी गई है । उन्होंने कहा कि वे लोग दो आदमी के साथ हथियार से लैस होकर घर पर पहुंचे तथा धमकी दी कि पैसा मांगोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे । हालांकि मुखिया पति ने अब तक इस मामले की थाना में लिखित शिकायत नहीं किया है। सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिली है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।