सकरा में शिक्षक ने किया आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है इस संदर्भ में छात्रा के बयान पर महिला थाना मुजफ्फरपुर में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना 13 जून की बताई जा रही है। बताया जाता है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं छात्रा की घर बगल में ही है । शिक्षक संजीव रौशन हमेशा उसके घर आया-जाया करते थे। छात्रा भी एक शिष्या की तरह आदर सत्कार करती थी लेकिन 13 जून को उनकी नियत बदल गयी। संध्या मे छात्रा को घर से बुलाकर स्कूटी सिखाने के लिए विधालय के कैम्पस मे रखे करीब 9 बजे राञी तक दोनो विधालय के कैम्पस मे ही स्कूटी सिखाने के बहाने रहे। इसी क्रम मे शिक्षक ने छात्रा के साथ दूष्कर्म किया छात्रा जब शोर मचाना चाही तो उसे डराया गया। विधालय से नाम काटने की धमकी दी गई। लडकी पहले दिन किसी से नही कही लेकिन सुबह उसने अपने परिजनों की घटना की जानकारी दी।
दो दिनो तक समाज के ताना बाना के कारण परिजन किसी को नही कहना चाह रहे थे। परंतु पीड़ित छात्रा ने पुलिस की मदद के लिए परिजनों को कही।गुरूवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना को लेकर गॉव मे तनाव व्याप्त है।