सकरा में पत्रकार संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पत्रकार संघ के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड स्तर पर पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बसंतपुर झिटकाही स्थित अशोक बिहार होटल के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता सकरा के दैनिक जागरण के पत्रकार मोतिउर रहमान ने किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक में सकरा पत्रकार संघ का गठन करते हुए संघ का अध्यक्ष मणिभूषण शर्मा, सचिव मोतिउर रहमान, कोषाध्यक्ष जीत लाल नूतन, तथा सत्य नारायण मालाकार व प्रवीण कुमार को कार्यकारणी मेम्बर के रूप में चुने गए। सर्वसम्मति से जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया।