सकरा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की हुई मौत, चालक वाहन समेत हुआ फरार..
सकरा,मुजफ्फरपुर: थाना क्षेत्र के अशोक बिहार लाइन होटल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी विजय ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार एवं वीरेंद्र ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है की दोनो युवक सकरा से अपने घर कांटी जा रहा था । वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।