सकरा में ट्रक की ठोकर से पारचून दुकानदार की हुई मौत
सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर यज्ञशाला के समीप ट्रक की ठोकर से पारचून दुकानदार 20 वर्षीय राजेंद्र राय के पुत्र छोटू राय की मौत हो गई । बताया जाता है कि वह दुकान से सड़क पार करते हुए अपने घर जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की खबर पर स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया । परंतु पुलिस प्रशासन व पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को छुड़ाया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।