नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान,8 दिन पूर्व हुई थी शादी, प्रेम प्रसंग की इलाके में चर्चा
सकरा में एक नवविवाहिता ने शनिवार की अहले सुबह ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई वही मृतक महिला की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुसहरी गांव निवासी जय प्रकाश नारायण ठाकुर की पुत्री तन्नू प्रिया के रूप में हुई है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है।
8 दिन पूर्व हुई थी नवविवाहिता की शादी
जानकारी के अनुसार जय प्रकाश नारायण ठाकुर के पुत्री तन्नू प्रिया की शादी आठ दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र मुकुंद कुमार के साथ शादी धूमधाम से हुई थी जिसके बाद आज रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत के रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। बताया जाता है की गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, परिजन द्वारा दूसरी जगह जबरन शादी कराने से वह नाराज थी। इस कारण ससुराल से भ भागकर मायके आ गयी। यहां आकर अपनी जान दे दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेम प्रसंग में आत्म हत्या की बात आ रही सामने
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक महिला का पूर्व में अपने गांव के ही एक युवक के साथ
प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद परिजनों के द्वारा उक्त महिला की शादी कर दी गई लेकिन उक्त महिला ससुराल में भी जाकर खुश नहीं रह पा रही थे
रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार राय ने बताया कि लड़की की 8 रोज पूर्व शादी हुई थी और उक्त लड़की मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी
वही सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मृतिका की 8 दिन पूर्व शादी हुई थी और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। जिसकी आज ट्रेन से कटकर मौत हो गई वहीं परिजनों ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को लेते हुए दाह संस्कार कर दिया है।।