COVID-19: कैंसर अस्पताल का डॉक्टर निकला पॉजिटिव, परिजनों के साथ ही मरीजों और स्टाफ की तलाश शुरू
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों के लगातार Coronavirus के संक्रमण के चपेट में आने की खबरें सामने आ रही हैं. नया मामला दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल का है. अस्पताल का एक कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है. यह तीसरा मामला है जब इस घातक वायरस से कोई डॉक्टर संक्रमित हुआ है. मामला सामने आने के बाद अस्पताल को सील कर सेनिटाइज किया गया है.
कैंसर अस्पताल के कोरोना वायरस पॉजिटिव डॉक्टर के परिजनों के साथ ही हॉस्पिटल के उन मरीजों और स्टाफ के बारे में पता लगाया जा रहा है, जो इनके संपर्क में आया था. कैंसर हॉस्पिटल का मामला होने के कारण इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है.
प्रशासन की तरफ से एक नोटिस चस्पा
वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से एक नोटिस चस्पा किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने 12 से 20 मार्च तक इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया है या फिर किसी को चेकअप के लिए लाए थे, ऐसे सभी लोग घर में ही सेल्फ क्वारेंटाइन हो जाएं. अगर इस दौरान किसी को भी कोई परेशानी आती है, तो वे नोटिस में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
इससे पहले बीते दिनों दिल्ली के मौजपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां करीब 800 लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इस मोहल्ला क्लीनिक में भी यह आंकड़ा 800 या उससे अधिक हो सकता है.