राजापाकर में नल जल योजना का फटा पाइप, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
सकरा, मुजफ्फरपुर:- प्रखंड अंतर्गत राजापाकर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मध्य विद्यालय के समीप नल जल का पाइप फट गया है जिससे पानी हमेशा निकलता रहता है । रास्ते पर पानी जमा होने कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है तथा इसकी जांच कराने की मांग की है । हालांकि ग्रामीणों ने पूर्व वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव को इसकी सूचना देकर मरम्मत की गुहार लगाई थी परंतु पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किया गया । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष पर की है। विकास अधिकारी जांच का आदेश दिया है।