पत्नी के रहते पति ने रचाया दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
सकरा, मुजफ्फरपुर :- थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बघनगरी गांव में पहली पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचा ली घटना की जानकारी जब पत्नी को ही तो वह अपने पिता के साथ सकरा थाना पहुंचकर उन्होंने अपने पति जगदीशपुर बघनगरी गांव निवासी सुजीत कुमार ,ससुर ,सास व ननद के खिलाफ आवेदन दी है ।खुशबू कुमारी ने कहा है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं । परंतु उसके पति ने झांसा देकर दूसरी लड़की से शादी रचा ली है जानकारी के बाद जब उसने अपने ससुर को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि उसका बेटा कुछ भी कर सकता है । केस मुकदमा से कुछ नहीं होने वाला है पिडिता अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। वह कहती है कि उसका पति व उसके परिजन मिलकर उसे मार देंगे और जिंदा जला देंगे । वह रो रो कर कहती है कि वह बहुत ही गरीब परिवार से आती है उनके ससुर और पति धनवान है इसलिए वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।