सकरा में कल से खेलकूद प्रतियोगिता होगी शुरू
सकरा,मुजफ्फरपुर: विद्या भारती की उत्तर बिहार इकाई लोक शिक्षा समिति के तत्वधान में तीन दिवसीय 33वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता सकरा के विष्णुपुर बघनगरी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर में 17 मई से शुरू होगा।
प्रतियोगिता 19 मई तक चलेगा। इसमें उत्तर बिहार प्रांत के दो सौ विद्या भारती विद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मंगलवार शाम समारोह का विधिवत उद्घाटन मंत्री रामसूरत राय, विधायक वीरेंद्र पासवान व विद्या भारती के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा करेंगे। ये जानकारी लोक शिक्षा समिति के मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने दी है।