सकरा के गौरीहार मे खाना बनाने के दौरान लगी आग, दो घर जले
सकरा,मुज़फ्फरपुर: थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के डीह गौरिहार गांव में सोमवार शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग लगने से मोमिना खातून और मो. जुबैर के घर जल गए। अगलगी में बर्तन, कपड़े, गहने, अनाज, पैसा जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। पूर्व मुखिया महेश शर्मा, पंसस रूबी शर्मा ने इसकी जानकारी दी। सकरा थाने से पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझायी।