मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 सीजन 3 की विजेता बनीं अलिशा प्रकाश

Share

पटना, 20 अप्रैल मॉडल अलिशा प्रकाश ने मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 सीजन 3 की विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है।

राजधानी पटना के बोरिंग रोड निवासी बैंक मैनेजर अमर प्रकाश और कल्पना प्रकाश की छोटी पुत्री अलिशा प्रकाश ने 16 अप्रैल को जयपुर में आयोजित मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 सीजन 3 के गैंड फिनाले में हिस्सा लिया। इस शो में देशभर के प्रतिभागियों ने शिरकत की। अलिया प्रकाश ने प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुये मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 सीजन 3 के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। अलिशा ने बताया कि वह यह खिताब बिहार की जनता को समर्पित करती है और उन्हें बिहारी होने पर गर्व है।अलिया प्रकाश ने बताया कि वह इस शो के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल का शुक्रिया अदा करती हैं जिन्होंने इतने बड़े स्तर पर मॉडलिंग शो का आयोजन किया। अलिशा प्रकाश अभी राजधानी पटना के बालडविन अकेडमी में 12 वीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व मिस व्लर्ड प्रियंका चोपड़ा से बेहद प्रभावित हैं। अलिशा ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले मॉडलिंग के करियर में अपनी शुरूआत की थी। अलिशा ने बताया कि उन्होंने कई मॉडलिंग शो में शिरकत की है और धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं। अलिशा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। अलिशा ने बताया कि वह यदि अवसर मिलता है वह फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री काम करना पसंद करेंगी। अलिाशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़ी बहन अनुजा प्रकाश को दिया है, जिन्होंने उन्हें हर कदम सपोर्ट किया है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!