सकरा: महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री का फुका गया पुतला
सकरा,मुज़फ्फरपुर: देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले के सकरा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव सुरेश यादव की अध्यक्षता में शनिवार को सुजावलपुर चौक के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इसके पूर्व कार्यकर्ताओ ने ढोली रेलवे स्टेशन से सकरा रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए सुजावलपुर चौक तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल व अन्य घरेलू सामग्री की बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में किसानों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। साथ ही गरीब-मजदूरों को आर्थिक परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ा रहा है। वही आइसा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा की मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल व अन्य घरेलू सामग्री की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई साथ ही मोदी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है। इस मौके मोज्जमिल,रंजीत दास, एकलाक,विकास यादव, वैधनाथ यादव,राकेश रौशन,शंकर ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।