Bihar Board 10th Topper List 2022: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रामायणी रॉय ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी हो गया है. बिहार बोर्ड की परीक्षा में रामायणी रॉय ने टॉप किया है. रामयनी को कुल 97.04 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह मूलरूप से औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं. वहीं, औरंगाबाद के उत्कर्ष कुमार सिंह को भी 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. इस साल कुल 79.88 फीसदी पास स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब टॉपर को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 16,11,099 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे, जिसमें 5,20, 179 छात्र व 7,90,920 छात्राएं थीं. प्रथम श्रेणी में- 4,24, 597, द्वितीय श्रेणी में- 3,47. 637 और तृतीय श्रेणी में 3,47, 637 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, इस बार कुल- 12, 86,971 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्राएं हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के आज जारी टॅापर 10 की सूची में कुल 47 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है.
बिहार बोर्ड हर साल कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन करता है. इस साल भी परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के बाद, सभी छात्र बिहार 10वीं बोर्ड टॉपर लिस्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार 1 से 10वीं रैंक हासिल करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.
यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
1- रामायणी रॅाय- 487 मार्क्स
2- सानिया कुमारी- 486 मार्क्स
2- विवेक कुमार ठुकार- 486
3- प्रज्ञा कुमारी- 485
4- निर्जला कुमारी- 484
5- अनुराग कुमार- 483
5- सुसेन कुमार- 483
5- निखिल कुमार- 483